चुनावी दंगल पूरे रौब पर नज़र आने लगा हैं और काँग्रेस भाजपा सहित अन्य अभी दल जोरआजमाइश में लगे हैं आइये यहां बात करते हैं बुंदेलखंड के सागर लोकसभा सीट की जहां काँग्रेस पार्टी ने प्रभु सिंह पर दांव खेला हैं तो वही भाजपा ने राजबहादुर सिंह को आंगे किया हैं
लोकसभा सागर–/ शुरुआती समय में जो हालात काँग्रेस के पक्ष में दिख रहे थे अब सायद स्थिति बदली-बदली लग रही हैं…चर्चा हैं कि कांग्रेस ने अपने केन्डिटेट की काफी पहले घोषणा कर दी थी जिससे प्रत्याशी को पर्याप्त समय मिला और जनसंपर्क भी तभी से जारी हैं
भाजपा ने काफी समय लिया अपना प्रत्याशी चुनने में फिर जब राजबहादुर सिंह को चुना गया तो छुटपुट विरोध भी देखा गया पर अब सब एक सुर ताल में दिखाई दें रहें हैं साथ ही भाजपा ऐसा चक्रव्यूह बुन रही हैं जिसको भेदपाना काँग्रेस को काफी मुश्किल साबित होगा क्योंकि जहाँ एक ओर शिवराज सिंह की ताबड़तोड़ सभाएं जारी हैं तो वहीं राजनाथ सिंह और सबसे खास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने जा रही 5 तारीख की सागर शहर में आम सभा की चर्चा जोरों पर हैं अन्य दिग्गज नेता प्रत्याशी के लिए जीजान से जुटे दिखाई ही दें रहें हैं और जो कुछ विरोध में खड़े थे उनको अब मना लिया गया हैं
भाजपा से राजबहादुर सिंह पूर्व गृह मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह खेमें के बताये जा रहें हैं यहां भूपेंद्र सिंह और इनकी टीम भी जोरो से प्रचार में जुटी दिखाई दें रही हैं जिसमे खुरई विधानसभा प्रमुख हैं
लोगों में चर्चा हैं कि अभिमन्यु (प्रभु सिंह) अब इस चक्रव्यूह को कैसे तोड़ पाएंगे एक बात और निकल कर आ रही हैं कि प्रत्याशी और उनके खास-खास लोग काफी मेहनत से जुटे हैं पर लोगों में चर्चा हैं कि पार्टी के बड़े छोटे नेता गम्भीरता नही दिखा रहें
खैर चुनावी चक्रव्यूह को कोन भेद पाएंगे और कोन इसमें उलझ कर रह जाएंगे यह तो जनता ही बता पाएगी…
गजेंद्र ठाकुर ✍️