वैसे तो अपराध पर पुलिस नकेल कसती आई हैं और अपराधियों का राउंडअप की भी चलता रहता हैं पर कुछ विशेष मामलों में जब पुलिस के हाथ अपराधी नही लगते तो इन पर इनामी कर्यवाई की जाती हैं..
मप्र के सागर जिले में ऐसे ही कुछ अपराधी हैं जो पुलिस की पकड़ से अब तक बचे हुएँ हैं ऐसे की कुछ मामलों में जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस रेग्युलेषन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत एक अज्ञात सहित 10 फरार अपराधियों पर ईनाम घोषित किया है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार अजय सिंह पिता सोवत सिंह लोधी उम्र 36 साल, रधुवीर सिहं पिता सोवत सिंह उम्र 30 साल, राजकिरण पिता सोवत सिंह उम्र्र 26 साल, कीरत सिंह पिता सोवत सिंह लोधी उम्र 26 साल सभी निवासी चंद्रपुरा थाना गढ़ाकोटा, जिला सागर एवं भाई साहब पिता प्रेम सिंह राजपूत उम्र 42 साल निवासी ग्राम छापरी थाना बण्डा जिला सागर पर 5-5 हजार रूपये, शुभम रैकवार पिता रज्जू रैकवार, निवासी शासकीय आवासीय कॉलोनी, बालाजी धर्मश्री, थाना मोतीनगर जिला सागर, गौरव उर्फ छुट्टन रैकवार पिता बबलू उर्फ हरप्रसाद रैकवार निवासी पप्पू बेकरी के पास केषवगंज वार्ड सागर, प्रेम कुमार पिता गोविन्द सिंह लोधी निवासी बड़गुवा, थाना महराजपुर जिला सागर एवं देवेन्द्र पिता कल्याण यादव, जामुनपानी थाना देवरी, जिला सागर पर 3-3 हजार रूपये एवं एक अज्ञात अपराधी जिसका प्रकरण थाना कोतावली में अपराध क्रमांक 170/19 धारा 394 ताही दर्ज है पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो कोई भी व्यक्ति उपरोक्त एक अज्ञात सहित 10 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उपरोक्तानुसार ईनाम राषि दी जायेगी जिनका नाम गोपनीय रखा जाएगा
बता दें ईनाम राषि की घोषणा इन प्रकरणों में आरोपियों की काफी प्रयास के बाद भी आज दिनांक तक गिरफ्तारी संभव नहीं होेने के कारण की गई है। पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सागर का मान्य होगा।
गजेंद्र ठाकुर क्राइम रिपोर्टर-सागर