रिक्शे वाले की ईमानदारी की ख़बर जब पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने ऑटो चालक को ऑफिस में बुलाकर सम्मानित कर प्रशंसा की
मप्र,सागर–/अहमदनगर निवासी ऑटो चालक पप्पू अहिरवार अपने ऑटो रिक्शा से सवारी ले जा रहे थे इसी दौरान सवारी का बैग उनके ऑटो में छूट गया जिसमे कीमती सामान जेबरात/नकद राशि रखी थी तब ड्राइवर पप्पू ने ईमानदारी दिखाते हुए बैग को थाना गोपालगंज जाकर पुलिस को सौप दिया
गोपालगंज थाना प्रभारी ने बैग मालिक की जानकारी निकलवाई और जिनका बैग था पुलिस ने बैग असली मालिक को सुपुर्द किया
जब मीडिया में पप्पू की ईमानदारी को लेकर खबरें चली और थाना प्रभारी गोपालगंज के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अमित सांघी तक ऑटो चालक पप्पू की ईमानदारी की खबर पहुंची तब उन्होंने पता लगवा कर अपने कार्यालय में बुलाकर आज ऑटो चालक को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और ऐसे ही कार्य करते रहों की बात भी कप्तान ने ऑटो चालक पप्पू से कही,
ज्ञात हो सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी विभाग के छोटे कर्मचारियों को तरह-तरह से सराहना करते आये हैं वही सिविल के मामलों में भी इस तरह की पहल खासी चर्चाओं का विषय बनी हैं !