SP ने स्पेशल टीम बनाकर भेजी-6 आरोपी और लाखों का सट्टा जप्त

आज कल ज़िले में पुलिस के उड़नदस्ते तेजी से कार्य कर रहें हैं जिनकी बागडोर सीधे कप्तान के हाथ में हैं, अपराध की रोकथाम और लंबित मामलों के निकाल में सागर पुलिस अधीक्षक संजीदगी से कार्रवाइयां कर रहें हैं और नए नए उड़नदस्ते बना कर इधरउधर दौड़ा रहें हैं 

मप्र,सागर–/जी हाँ लोगों को जुबान पर उड़नदस्ता और सर्जिकल स्ट्राईक जैसे शब्द आज कल जिले में हो रहीं पुलिस कार्यवाइयों के लिए चर्चा का विषय बना हैं आइये विस्तार से बताते हैं इसका मतलब ..आज कल पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने विशेष टीमें बना कर अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास को इस ख़ुफ़िया कार्यवाइयों की जवाबदारी सौपी हैं… जो विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में कार्यवाईयां करा रहे हैं जबकि संबंधित क्षेत्र के थाना/चौकी स्टाफ़ को ख़बर भी नही लगती

मामला साफ हैं अपराध पर हरहाल में लग़ाम SP की प्राथमिकता हैं जिसे आम लोगों द्वारा सराहा जा रहा हैं अब कल का ही एक मामला ले लीजिए

शहर के थाना मकरोनिया अंतर्गत बजरिया क्षेत्र में एक पान के टपरे पर गठित टीम ने जब दविश दी तो चौकाने वाले आकंडे सामने आए..जहाँ 6 आरोपीयो सहित लाखों के सट्टे की लिखापढ़ी और 11000 रूपये नकद बरामबद किये बहरहाल इस तरह की कार्यप्रणाली से अपराधी तत्वों के हौसले पस्त हो रहे हैं तो वही आम लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही हैं ||

गजेंद्र ठाकुर

ख़बर का असर डॉट कॉम 

सागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top