जिला सरकार और पुलिस विभाग के तालमेल से जिले में लगातार अपराध पर लगाम लगाने कार्रवाइयां जारी हैं जिसके चलते चुनावी समय में अपराधियों पर NSA, रशुका(तड़ीपार) जैसे कठोर दंड सामिल हैं
सागर–/पुलिस विभाग के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रीति मैथिल नायक ने
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के प्रस्तावित प्रतिवेदन पर करवाई करते हुयें विभिन्न आपराधिक गविधियों में संलग्न अमोल पिता मनमोद लोधी निवासी ग्राम कोपरा थाना देवरी और गुटी उर्फ नसीम पिता नन्हे खां उम्र 30 निवासी गांधी वार्ड थाना देवरी को 6 माह की अवधि के लिये सागर जिले व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित (जिला बदर) करने का आदेश पारित किया है।
जिनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहें है वह पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो , पर इसके पहले अनावेदकों को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत बाद जिला दण्डाधिकारी न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जायेगा के आदेश जिला दंड अधिकारी ने दियें
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क सागर