सागर में लोकसभा चुनाव के चलते प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी हैं
सागर लोकसभा सागर क्रमांक 05 के प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया 16 से 26 अप्रैल 2019 तक कलेक्टर कार्यालय सागर में सम्पादित होगी।
लोकसभा नामांकन हेतु सभी प्रत्याषी गेट क्रमांक-01 जिला पंचायत चौराहा से सर्किट हाउस होकर कलेक्ट्रेट आने वाली रोड़ से आयेंगे। प्रत्याषियों के साथ आने वाले वाहन एवं व्यक्ति जिला पंचायत चौराहा पर रोक दिये जायेंगे। यहां से केवल प्रत्याषी के 03 वाहन ही प्रवेष पा सकेंगे जो कि सर्किट हाउस में पार्क हो जायेंगे तथा आगे गेट क्रमांक-02 से केवल प्रत्याषी के साथ 04 व्यक्ति (प्रत्याषी सहित कुल 05 व्यक्ति) ही कलेक्ट्रेट की ओर जा सकेंगे। गेट क्रमांक-06 कमिष्नर कार्यालय के आगे से केवल पत्रकारगण एवं कलेक्ट्रेट का स्टॉफ पैदल प्रवेष पा सकेंगे। इसके वाहन कमिष्नर कार्यालय के बाजू वाले मैदान में पार्किंग होंगे,
मीडिया एवं कलेक्ट्रेट स्टॉफ परिचय पत्र दिखाकर प्रवेष पा सकेंगे। गेट क्रमांक-04 पीलीकोठी से जिला न्यायालय की ओर जाने वाले मार्ग पर अधिकवक्तागण, न्यायालयीन स्टॉफ एवं पक्षकार जा सकेंगे साथ ही वाहन
नवीन निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग होंगे..