12 बर्षीय नावालिग के साथ बलात्कार एवं हत्या के सनसनीखेज मामलें में पुलिस ने किया खुलासा
सागर–/घटना दिनांक 07/04/2019 की जब काला मौजा बोधा पिपरिया के पास एक लड़की की लाश पड़े होने की जानकरी पुलिस को लगी तत्काल तस्दीक के लिए थाना प्रभारी बल को लेकर मौके पर पहुँचे मामला संगीन लगा
मर्ग कायम कर जाँच शुरू की…
साथ ही मामला अपराध क्रमांक 131/18 धारा 376(2)(1),302 IPC 3,4,11/12 पोस्को एक्ट के तहत दर्ज किया गया
गहन जांच में जानकारी प्राप्त हुई कि एक दिन पहले मृतिका अपनी दादी जो बोधा पिपरिया अपनी चाची के मायके जो आपचन्द सोमकाज गयी थी जो अगले ही दिन अपने घर वापस आने लगी तभी रिस्ते में मामला मृतिका को घर छोड़ने की कहकर साइकिल पर बैठाया और चल दिया… देंर साम जब मृतिका घर नही पहुँची तब परिजनों खोजबीन शुरू कर दी…नाबालिग वालिका की लाश पनार नाला के पास मिली…जो लगभग नग्न अवस्था मे थी पुलिस को सूचित किया गया मृत नावालिग लड़की के पिता और दादी ने पुलिस कल मामला बताया शक की शुई रिस्ते के मामा पर घूमी… पुलिस ने इस और बारीकी से जांच शुरू की…
सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि 7 अप्रैल को आपचंद के परान नाला के पास एक बालिका के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी थाना प्रभारी बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,मर्ग कायम कर पुलिस ने बलात्कार और हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया,एसपी सागर ने बताया 6 अप्रैल को बालिका अपनी दादी के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने आपचंद गई थी। जहां से 7 अप्रैल को रिश्ते का मामा साईकिल पर बालिका को बिठाकर घर छोडऩे का कहकर ले गया, लड़की के रात तक घर नहीं पहुंचने से परेशान माता पिता ने खोज बीन शुरू की परान नाले के पास बालिका का अर्धनग्न शव मिला, दादी ने रिश्ते के मामा पर संदेह जताया,
पुलिस टीम ने दो दिन बाद आरोपी को आपचंद गांव से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि आरोपी वीरेन्द्र पिता निरपत आदिवासी (24) ने पूछतांछ मे पुलिस के समक्ष जुर्म स्वीकार कर लिया आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के 1 दिन पहले मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी और दूसरे दिन इस जघन्य घटना को अंजाम दे डाला
पुलिस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी रहली अनुराग पांडे, थाना प्रभारी चंदन सिंह, एसएस मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद शामिल थे
गजेंद्र ठाकुर
संपादक(ख़बर का असर.कॉम)