118 लीटर हाथ भट़टी औऱ लगभग 1600 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त
मप्र,दमोह–/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के कड़े रुख़ के बाद जिला आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी ने अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के क्रम मे पथरिया वार्ड नंबर 14 निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास कुचबंदिया मोहल्ले क्षेत्र में दबिश कार्यवाही दौरान अवैध आसवन चालू हाथ भट्टी के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध 08 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के पंजीबद्ध किये गए।
मदिरा निर्माण के समान सहित प्रकरण में कुल 118 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 1600 किलो ग्राम महुआ लहान कुप्पों में निर्माणधीन मकानों में छुपकर रख गए थे, निकाल कर जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया। बरामद सामग्री मदिरा लहान एवं निर्माण के उपकरण की की कुल कीमत लगभग 95000 रुपये।
कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अवध किशोर चैबे, आबकारी उपनिरीक्षक अनुरोध सेन, मधुसूदन दीवान, जय प्रकाश सिरोठिया, आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडेय, हरि सिंह घुरैया, छोटे लाल चैरसिया, ज्ञानेन्द्र ठकोरिया, महिला सैनिक गीता पटेल, प्रभा सेन कार्यवाही में सहयोगी रहे।