ब्रेकिंग न्यूज ????
यह सनसनीखेज मामला मप्र के सागर शहर का हैं जहाँ देंर रात (लगभग 1 बजे) यह वारदात हुई
सागर–/जानकारी के मुताबिक सागर शहर के श्रीराम नगर (थाना गोपालगंज) में रहने वाले एक गंगेले परिवार में पिता संतोष गंगेले अपने बेटे अभय जो कि छतरपुर में पुलिस आरक्षक था की शराबखोरी से परेशान थे..बताया जा रहा है अभय अधिक शराब पीने का आदि हो चुका था शराब खोरी गालीगलौच घर मे मारपीट का रोज रोज का माहौल बना रहता था …
आये दिन की परेशानियों से तंग आकर आज देंर रात पिता ने अपने ही बेटे को मार दी गर्दन में कुल्हाड़ी…जिससे वह स्पॉट पर मृत हो गया.. सूचना लगते ही गोपालगंज पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया वैसे वो घर मे ही थे और बताया जा रहा हैं कि इस कृत्य से आहत थे…जिस पिता ने अपने बेटे को पालपोस इतना बड़ा किया और उसे अपने पैरों पर खड़ा कराया आज उसी को मारना सायद संतोष गंगेले की मसजूबी हो गयी हो ! बहरहाल आरोपी पिता हिरासत में हैं
ख़बर का असर.कॉम