जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी

बंडा में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने भाई एवं पत्नी के साथ मिलकर लाठी एवं डंडे से की चाचा की हत्या कर दी
जिला सागर बंडा ब्लाक के ग्राम घोघरा मैं जमीन विवाद के चलते भतीजे ने अपने परिवार के लोगों के साथ चाचा की पीटकर कर हत्या कर दी मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजाराम लोधी और डलू लोधी के साथ जमीन विवाद था जिसको लेकर बुधवार की रात करीब 9:00 बजे डलू लोधी ने अपनी पत्नी और दो अन्य के साथ मिलकर घर के बाजू में रह रहे राजाराम लोधी पर राड लाठियां के साथ हमला कर दिया

घायल अवस्था में राजाराम लोधी को बंडा हॉस्पिटल लेकर आये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ लिया थाना प्रभारी का कहना है सतीश सिंह ने बताया धारा 302 ipc के तहत मामला पंजीकृत किया है

Khabarkaasar.com

Scroll to Top