यह संवेदनशील मामला मप्र के सागर शहर का हैं जहाँ कल रात 4 दिव्यांग बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया…
छात्रवास अधीक्षक ने मानी बड़ी चूक…कहा चौकीदार की गलती से हुआ यह काम
सागर–/जहाँ एक ओर सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए तरह तरह की योजनाएँ बना रही हैं तो वही मप्र के सागर शहर में शासकीय CWSN छात्रावास जो कि धर्मश्री क्षेत्र में स्थित हैं से कल देर रात 4 बच्चें रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए और छात्रावास के अधिकारी जयंत विश्कर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने कहाँ की कल रात हमारे यहां से 4 बच्चें कही चले गए जिनमें से 2 अपने घर पहुँच गयें हैं बाकी दो नही मिल रहे जिनकी fir थाना मोतीनगर में कराई जा रही हैं वही एक अन्य केयरटेकर सुरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कुछ कहने से मना कर दिया और अपना इधर उधर का परिचय देते रहें
बहरहाल मामला दिव्यांग बच्चों से जुड़ा है यह घोर लापरवाही हैं जिसकी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल जवाबदार पल्ला झाल रहें हैं… दूसरी औऱ गायब हुए बच्चो के परिजनो का बुरा हाल है…
ख़बर का असर डॉट कॉम