10 साल से फरार आलम खा को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं आज ये कहावत मप्र के सागर जिले में स्थिति मकरोनिया थाना पुलिस ने सिद्ध कर दी क्योंकि 10 वर्ष से फरार एक सख्स को टीआई शिशिर दास और उनकी टीम ने धर धवोचा

मप्र,सागर–/तकरीबन 10 वर्ष से कानून के साथ आंखमिचौली खेल रहा आलम खान निवासी गढ़ाकोटा(सागर) मकरोनिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया जी हाँ टीआई थाना मकरोनिया को अभी कुछ ही दिन हुएँ हैं थाने का चार्ज सम्हालें और लोकसभा चुनाव का विगुल बज गया वरिष्ठ अधिकारियों ने वारंटी/स्थाई वारंटियों की लिस्ट जिले में  मौजूद प्रत्येक थानों में खगलवाई

फिर क्या था मकरोनिया पुलिस को 10 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी आलम पिता आफत खा उम्र 53 साल को 23/3/19 को गिरफ्तार किया…प्राथमिक पूछताछ में आरोपी आलम ने बताया कि इस दौरान वो कई जिलों में रहा…

छापामार टीम- टीआई मकरोनिया शिशिर दास , ए.एस.आई.  आरडी उपाध्याय, आरक्षक सुशील चौहान , आरक्षक राहुफ, आरक्षक 446 भारत चौबे (थाना गढ़ाकोटा)

Scroll to Top