इनके नाम से ख़ौफ़ज़दा रहते हैं अपराधी-मप्र के साग़र जिले में पदस्थ हैं ये महिला इंस्पेक्टर

पुलिस का नाम सुनकर आम लोगों में सुरक्षा की भावना तो वही अपराधी/गुंडातत्वों में भय का वातावरण व्याप्त होता जाता हैं

स्पेसल रिपोर्ट में आज हम बात करेंगे मप्र के सागर जिले में पदस्थ इंस्पेक्टर(टीआई) संगीता सिंह की जिनके नाम से अपराधी तत्व भय में रहते हैं और अपराध करने की हिम्मत नही जुटा पाते हैं

इंस्पेक्टर संगीता सिंह जिस भी थाने का चार्ज लेती हैं वहाँ के आम नागरिक राहत महसूस करते हैं तो दूसरी और उठाईगिरे, गुंडे बदमाश मजनू क्षेत्र से नदारद से हो जाते हैं और कब मेडम का तबादला हो दुआएं करने लगते हैं

2007 बेच की सब-इंस्पेक्टर संगीता सिंह की पहली पोस्टिंग रीवा जिले में हुई थी जहाँ इन्होंने अपराध के प्रति अपना रुख़ साफ कर दिया हैं अपनी तेजतर्रार कार्यप्रणाली के लिए आम जनता में इन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाने लगा

लेडी सिंघम का सफर रीवा से शुरू हुआ इसके बाद सतना जिले में पोस्टिंग हुई संगीता सिंह की, यहां इनकी कार्यप्रणाली देख अधिकारियों ने उन्हें स्पेशल स्कॉट में शामिल किया और फिर सफर शुरू हुआ क्षेत्र में अपराधियों/गुंडा तत्वों मजनुओं पर शिकंजे का, सतना जिले में भी लेडी सिंघम के नाम से चर्चाओं में बनी थी ये महिला पुलिस अधिकारी सफर चलता रहा सतना के बाद

अब वर्तमान में सागर शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी हैं टीआई संगीता सिंह यहां पर भी क्षेत्र में ख़ासी पकड़ बनाएं हैं..

जब शहर में कही से भी महिला/बालिका विरुद्ध कोई संगीन अपराध का मामला आता हैं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीआई संगीता सिंह को खासतौर पर केस में लगाया जाता हैं..अपनी तेजतर्रार कार्यप्रणाली के चलते राजनैतिक राडार पर भी रहती आई हैं ये अधिकारी तो वही आम नागरिकों के लिए हरदम तत्पर रहती हैं रात दिन का फर्क नही अकेली भी निकल पड़ती हैं क्षेत्र में कभी भी..

बता दें जिस थाने में आप अभी पदस्थ हैं वह VIP क्षेत्र के साथ साथ कॉलिज कोचिंगों का गढ़ हैं पर मजाल नही की आपके रहते यहां कुछ गलत हो जाएं गस्त/क्षेत्र में राउंड अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लगातार हिदायतें इनकी कार्यप्रणाली में सुमार हैं

हाल ही में मप्र के हुएँ विधानसभा चुनावों में आपकी भूमिका खास रही …आपके काम की शैली के चलते आला अधिकारी खास जवाबदारी सौपते हैं,

सायद ऐसी ही पुलिसिंग की अब समाज को ज़रूरत हैं क्योंकि बॉर्डर पर डिफेन्स और देश के अंदर पुलिस द्वारा अपना कार्य बख़ूबी किया जा रहा हैं तभी हम चेन से रह पा रहें हैं..

गजेंद्र ठाकुर ✍️ 09302303212

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top