ट्रक से टकराई यात्री बस, डायल-100 (FRV) ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल थाना शाहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत हीरापुर घाटी के पास एक यात्री बस ट्रक से टकरा गयी है, जिसमें 8 यात्रियों के घायल होने की सूचना है
सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम
द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर को सूचित करते हुये घटना स्थल के पास की दो डायल-100 वाहनों (FRV) को भेजा गया, डायल-100 स्टाफ व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर सभी घायल व्यक्तियों को डायल-100 वाहनों से शासकीय अस्पताल शाहगढ़ ले जाया गया,
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना शाहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बस क्रमांक MP 36 P 0181 यात्रियों को लेकर टीकमगढ़ से जबलपुर जा रही थी , हीरापुर घाटी के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक HR 55 T 7305 से टकरा गयी, जिससे बस मे सवार 08 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक हाशिम घोसी तथा पायलट किशन यादव ने डायल-100 वाहनों की मदद से शासकीय अस्पताल शाहगढ़ मे भर्ती कराया गया, जहाँ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है, थाना शाहगढ़ व्दारा घटना की जाँच की जा रही है ।