सेंट जोसफ़ स्कूल की 9 मारुति वेन जप्त- 62 हजार का जुर्माना-सागर RTO

नियमों के उलंघन के चलते सेंट जोसफ़ स्कूल की 9 मरूरी वेन  हुई जप्त, 62 हजार रुपए का जुर्माना साथ ही अनाधिकृत नम्बर/नेम प्लेट हुटरो पर कार्यवाही हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर RTO प्रदीप शर्मा को कुछ समय से इस स्कूल में चल रहे वाहनों की अनियमितताओं की जानकारी लग रही थी आज दोपहर औचक निरीक्षण कर सागर परिहवन विभाग ने यातायात पुलिस ,प्रर्वतन अमले के साथ संयुक्त रूप से सेन्ट जोसफ स्कूल में संचालित मारूति वेन वाहनों की चैकिग की जिसमें पता लगा कि अवैध तरीके से संचालित 09 मारूति वेन संचालित होकर स्कूली बच्चों को ले जाते हुये मौके पर पाएं गए जिसमें वाहन से संबंधित दस्तावेज सेफ्टी आदि नहीं पाई गई

RTO प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया जा रहा है कि ऐसी स्कूलों पर सख्ती से कार्यवाही की जाये साथ ही स्कूल बस संचालकों को अनेक बार हिदायत दी गई की लगातार चैकिंग के बाद भी कुछ वाहन मालिको को सेफ्टी नही लगाई  साथ ही गैस किट से वाहन चलाये जा रहें थे, स्कूलों में ऐसे वाहन संचालित किये जा रहें है, जो बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहें है और जो सुरक्षा मानकों के विपरीत है, विभाग ने स्कूल संचालक/अभिभावकों से अनुरोध किया है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुयें गैस किट का उपयोग वाहनों में न किया जाये
कार्यवाही में जिन वाहनों में विभिन्न दलों के पदाधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, सर्च लाईट ,नेम प्लेट का उपयोग किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिए गए, इस संबंध में 11 अन्य वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 06 वाहनों में विभिन्न दलों के पदाधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, सर्च लाईट, ओव्हरलोड ,अनाााधिकृ नंबर/नेम प्लेट लगाये थे जिन्हें मौके पर निकलवाया गया साथ ही 20 वाहनों से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 62000 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई

परिवहन अधिकारी श्री शर्मा ने सभी वाहन स्वामियों को समझाइश दी कि वह अपने वाहनों का संचालन नियमानुसार करे और वाहन में वाहन चालक  परिचालक से संबंधित वैध दस्तावेज, वैध फिटनेस, वैध परमिट, वैध बीमा तथा प्रदूषण प्रमाण पत्र,मोटरयानकर भुगतान प्रमाण आदि साथ में रखे…

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top