परिवहन विभाग की पहल से आज गर्ल्स कॉलेज में लर्निंग लाईसेंस कैम्प लगाया गया साथ ही स्कूली बच्चों ने विभाग के सहयोग से नशे के खिलाफ जनजागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक किया
सागर__/ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने जानकरी दी की परिवहन मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज शासकीय एक्सीलेंस गर्ल्स कालेज प्रांगण में सुुुबह 10ः00 बजे छात्राओं के लर्निग लायसेंस बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर में छात्राओं के 620 आवेदन आवेदन भरे गए छात्राओं द्वारा पता प्रमाण हेतु आधार कार्ड, शैक्षणिक अंकसूची जिसमें जन्मतिथि का उल्लेख है एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न किये गये है।
RTO श्री शर्मा ने बताया कि विभाग को मिले आवेदनों की संपूर्ण औपचारिकतायें पूर्ण होने के पश्चात् टेवलेट पर छात्राओं का ड्राइविंग टेस्ट लिया जावेगा जिसमें सड़क यातायात के संकेतो के 10 प्रश्न पूछे जायेगे, जिनमें से आवेदक को 06 प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उत्तीर्ण घोषित किया जावेगा जिसके बाद ही छात्राओं को लर्निग लायसेंस बनाकर प्रदान किये जायेगे
इस शिविर में छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया साथ ही किन्ही कारण वश जिन छात्राओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं किये गये, वे दिनांक 09.02.2018 को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक अपने आवेदन शासकीय एक्सीलेंस गर्ल्स कालेज परिसर में लर्निग लायसेंस प्रभारी प्रदीप कोरी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
मुख्य बस स्टेण्ड पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के अवसर में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा मुख्य बस स्टेण्ड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब, ड्रग्स, गुटखा आदि मद्य पदार्थो का सेवन न करने संबंधी संदेश दिया गया
इसी प्रकार छात्र-छात्राओं द्वारा रविन्द्र भवन से बस स्टेण्ड तक रैली निकाली गई जिसमें पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से लोगों को नशा न करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य/प्रतिनिधि समस्त बस आपरेटर, ड्रायवर कण्डक्टर एवं अधिक संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा !
गजेंद्र ठाकुर-✍️09302303212