जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ है। इस हमले में अब तक करीब 42 जवान शहीद हो गए, हमले में जैश ए मोहम्मद का नाम सामने आ रहा है
पुलवामा में हुए सेना पर आतंकी हमलें में एक आतंकी का नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो बताया जा रहा हैं
जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता ने स्थानीय न्यूज एजेंसी को दिए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी उनके मुताबिक, आदिल अहमद पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है। उसका एक फोटो भी सामने आया है। इसमें उसे जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर बता रहा है और लिखा, ‘गिन रखा है अपने लहू का हर कतरा हमने, न बख्शे हमारे शहीद हमें, जो हमने तुमको एक-एक कतरा गिनवाया नहीं – जाहिद बिन तलहा’
सूत्रों ने बताया कि आदिल ने विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मारी।
उसकी कार में तकरीबन 350 किलो विस्फोटक था। बताया जा रहा है कि 1990 में आतंकवाद के उभार के समय के बाद पहला आत्मघाती हमला हुआ है जिस बस को निशाना बनाया गया वह 55 सीटर थी और इसमें 44 जवान सवार थे। ये जवान छुट्टी से लौट रहे थे और ड्यूटी पर जा रहे थे। इस काफिले को एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर तैनात किया जाना था लेकिन किसी वजह से इनकी तैनाती में देरी की गई थी।