परिवहन विभाग की मुस्तेदी और सतत चेकिंग का असर अब जिले में देखा जा रहा हैं सागर RTO विभाग द्वारा आये दिन वाहनों के कागजात लोड फिटनेस आदि जगह जगह पॉइंट लगा कर खंगाले जा रहें हैं
RTO प्रदीप शर्मा दल बल के साथ विभिन्न जगह ऐसा करते आये दिन दिख जाते हैं वही स्कूल बसों पर विशेष निगरानी की भी बात सामने आई हैं जिसपर श्री शर्मा सख़्त नजर रखें हैं
ज्ञात हो परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत भी इसी जिले से आते हैं जहां अब नियमित चैकिंग पॉइंट औऱ बसो के परमिट/फिटनेस आदि बराबर देखें जा रहें हैं वैसे बता दें पूर्व परिवहन मंत्री भी इसी जिले से आते हैं और जबतब कार्यवाहियां उस वक्त भी देखी जाती रही हैं
अब देखना ये हैं परिवहन विभाग में व्याप्त कुछ अनियमितताएं भी कब तक दूर होती हैं जिसके लिए RTO प्रदीप शर्मा प्रयासरत भी रहते हैं
विभाग में तैनात अटेच आरक्षक और सेनिको को भी लंबा समय हो गया जबकि इनकी बदली समय समय पर होना बतलाया गया हैं तो वही एडमिनिस्ट्रेशन में श्री शर्मा समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं
खैर जब नियत अच्छी हो तो कार्य भी अच्छे होते हैं जिले की परिवहन व्यवस्था में सुधार देखा जा रहा हैं सतत चेकिंग और कार्यवाहियां इसका एक कारण हो सकता हैं ||
गजेंद्र ठाकुर✍️
9302303212