रहेगीं ये खास झाकियां || कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक ली|| दिए ये निर्देश..

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों लेकर आला अधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न,कलेक्टर मैथिल ने कहा हर्शउल्लास से मनाया जाएगा पर्व,स्थानीय PTC ग्राउंड में ही होगा आयोजन विभिन्न विभागों की रहेंगी जिसमे झाकियां साथ ही कलेक्टर ने इस सम्बंध में सबको अलग अलग जवाबदारियां भी सौपी

सागर–/कलेक्टर प्रीति मैथिल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया बैठक में अपर कलेक्टर तन्वी हुड्डा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव, जिला पंचायत सीईओ चन्द्रशेखर शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह पर्व पूरी तैयारियों से मनाया जाएगा

24 जनवरी को प्रातः 9 बजे समारोह की अंतिम रिहर्सल आयोजित होगी, जिसमे जिला पंचायत, जिला शिक्षा केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी, वन, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त विभागों द्वारा निर्मित झांकी की एक बार समीक्षा अवश्य करना सुनिश्चित करें।
स्थानीय PTC मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा, इससे पूर्व सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में सुबह 7 से 8 बजे कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएगा,मुख्य समारोह में प्रदर्शित होने वाले परेड की रिहर्सल में विद्यालयीन छात्र- छात्राओं सहित जिला पुलिस बल, सशस्त्र पुलिस बल, होम गार्ड के जवानों तथा एनसीसी के कैडर परेड में शामिल होगें,

DM ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरूस्कृत किए जाने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों के नाम 23 जनवरी तक अनिवार्य रूप से भेज दें, प्रत्येक विभाग से अधिकतम 3 नाम भेजे जाए,

जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन कर लें ताकि चयनित बच्चों को तैयारियो के लिए समय मिल सकें,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति एवं मुख्य रूप से बुन्देलखण्ड की लोक संस्कृति, लोकगायन, लोकवादन शामिल रहे
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन रविन्द्र भवन में शायं 7 बजे से आयोजित होगा जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारी सम्मलित होंगे जिसमें देश भक्ति का प्रोग्राम अयोजन किया जायेगा।

गजेंद्र ठाकुर✍️

 

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top