लोकसभा चुनाव की गर्माहट और दावेदारों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही हैं,
सागर लोकसभा की बात करें तो आये दिन दावेदारी करने वाले नेताओं के हिमायती सोशल मीडिया पर अपने-अपने नेताओं की तारीफों के पुल पुलिया बांधने में मगन हैं
अब मामला उल्टा समझ मे आ रहा हैं मप्र में विपक्षी पार्टी BJP के दावेदारो की लिस्ट लंबी होगी जा रही हैं तो वही कांग्रेस में एक दो नाम ही अब तक निकल कर सामने आए हैं
वैसे लोकसभा सागर क्षेत्र बड़ा हैं वर्तमान में BJP से सांसद लक्ष्मीनारायण यादव सांसद हैं जिनके विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्द राजपूत चुनाव लड़े थे जो अब कांग्रेस से मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं
खैर अब NDA के लिए ये चुनाव महत्वपूर्ण हैं माना जा रहा हैं तो वही UPA भी अपनी जोरआजमाइश में कसर नही छोड़ेगी लग रहा हैं वैसे सारा मामला केंडिडेट चुनाव का हैं पहले, क्योंकि इस बार मप्र में सत्ता बदल चुकी हैं और अब पार्टियां किसी भी प्रकार का जोखिम ले ऐसा नही लगता !
सारा खेल पॉवर का हैं जो अब पॉवर में नही वो इस महाकुंभ में उतरने लगोंट बांधने की तैयारी कर रहें हैं देखना ये हैं पार्टीयां क्या तय करती हैं
गजेंद्र सिंह
09302303212