मैदानी अमले के कसाव पर भी जोर लंबित मामलें तत्काल निपटान किये जायें वही CM helpline में पेंडिंग शिकायतों साथ ही विभागों की कार्ययोजनाओं की समीक्षा भी की कलेक्टर प्रीति मैथिल ने
सागर–/ जिले की कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में सभी विभागों की बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अनुराग वर्मा, श्री क्षितिज कुमार अधिकारी दक्षिण/उत्तर वनमंडल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों द्वारा परिचय दिया गया। आगामी बैठक से एक विभाग से एक ही अधिकारी उपस्थित रहेंगें। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएं,
कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि आगामी बैठक में विभागीय जानकारी के साथ जिला प्रमुख ही उपस्थित होंगें। यदि किसी अपरिहार्य परिस्थितिवश वे बैठक में उपस्थित होने में असमर्थ हैं तो इसकी पूर्व सूचना देते हुए उनके स्थान पर अगले अधिकारी जानकारी सहित उपस्थित रहेंगें, आगामी समय में विभागवार कार्यों की समीक्षा विभागीय अधिकारियों के समूह में की जाएगी। विभागीय योजनाओं/कार्यों की वास्तविक अद्यतन स्थिति की जानकारी तैयार करें और बैठक में जो निर्देश दिए जाएं वे निर्देश उसी दिन मैदानी अधिकारियों को प्रसारित किये जाएं तथा उनके पालन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कर अवगत कराएं।कलेक्टर श्रीमती मैथिन बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जिला प्रमुखों को उनके विभाग की योजनाओं/कार्यों का जो लक्ष्य दिया गया है उसकी समय-सीमा में पूर्ति करने हेतु स्वंय भरपूर प्रयास करेंगें, कलेक्टर द्वारा जो निर्देश दिए जाए उस पर कार्यवाही प्राथमिकता से करते हुए अवगत कराएंगें। मैदानी अमले से होकर जिला स्तर तक के अधिकारी/कर्मचारियों को योजना/कार्यों को करने एवं उसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी होना चाहिए। तात्कालिक रूप से चाही गई जानकारी संबंधित अधिकारी मैसेज से भेज सकते हैं। यदि किसी विभाग में कोई घटना/गड़बड़ी अथवा अन्य प्रकार की चूक हो जाती है तो उसकी सूचना तत्काल प्रथम तौर पर कलेक्टर को विभाग से मिलना चाहिए। यदि किसी मीडिया अथवा पुलिस से जानकारी दी जाती है तो यह अत्यंत आपिŸाजनक है और इससे यह भी माना जावेगा कि विभाग प्रमुख का अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं है और वे भी अपने दायित्वों के प्रति सजग नहीं हैं। बैठक में विभागीय अधिकारी उनकी योजनाओं/कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों अथवा क्रियान्वयन संबंधी सुझाव पर चर्चा कर सकेंगें।
बैठक में CM-Helpline में फसल बीमा संबंधी ज्यादा शिकायतें लंबित होने के संबंध में चर्चा भी हुई वही कृषि विभाग की ओर से उपस्थित सहायक संचालक दीक्षित ने अवगत कराया कि बैंक स्तर से कार्यवाही की जा रही है,विधानसभा चुनाव के दौरान जहा जहा से ज्यादा शिकायतें लंबित हो जाने की संभावना के मद्देनजर अभिनव जैन (प्रबंधक) को निर्देश दिए गए कि वे विभागवार शिकायतें निकालकर संबंधित विभाग को तत्काल फीड कराएं,
लंबित शिकायतों की लगातार मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें,बैठक के अंत में विधानसभा चुनाव के लंबित बिलों के साथ-साथ मानदेय, अधिग्रहीत वाहनों के किराए/डीजल आदि के भुगतान कराने पर चर्चा की गई साथ ही जल संसाधन विभाग की ओर से उपस्थित अधिकारी द्वारा भू-अर्जन प्रकरणों में भुगतान के संबंध में भी कलेक्टर ने जानकारी माँगी
गजेंद्र ठाकुर
09302303212