ग्राउंड स्तर पर पुलिस कप्तान के औचक निरीक्षण जारी|क्या हैं कार्ययोजना जानियें!

किसी भी ज़िले की कानून व्यवस्था और पुलिस कार्यप्रणाली जानने के लिए थाना/चौकीयों की भौगोलिक परिधि वहां के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी आवश्यक मानी जाती हैं

मप्र के सागर जिले की बात करें तो यहाँ पहुँचे नवागत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कुछ दिन पहले ही प्रभार लिया हैं और दफ़्तरी कार्य के साथ-साथ जिले के विभिन्न थाना चौकियों का औचक निरीक्षण भी जारी हैं कियें हैं आप

पुलिस कप्तान कब किस थाना/चौकी में पहुँच जाएं सम्बंधित थाना/चौकी प्रभारी या वहां के स्टाफ को कानोकान ख़बर भी नही लगती

जब कप्तान साहब किसी थाना/चौकी में अचानक पहुँचे हैं तो वहां की व्यवस्थाएं आपराधिक रिकॉर्ड वारंटियों/स्थाई वारंटियों की सम्पूर्ण जानकारी व रिकॉर्ड चेक कर रहें हैं यही नही SP सांघी पॉइंट डियूटी,बाज़ की कोलेशन, बीट प्रभारियों की मौके से जानकरियां लेकर उनको भी चेक करने से नही चूक रहें हैं, बहरहाल पुलिस कप्तान के इन दौरों से सारे जिले की पुलिस में कसावट देखी जा रही हैं हम शहर की बात करें तो देर रात तक जगह-जगह पुलिस नजर आ रही हैं जिसमें सबइंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी भी शामिल हैं

लोगों में चर्चा का विषय हैं कि पुलिस कप्तान सोतें कब हैं

जी हाँ दिन हो रात हो उतना ही अपने कार्यालय में काम निपटाना तो वही औचक निरीक्षण लगातर हैं जारी

SP अमित सांघी ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए पहले ही दिन स्पष्ट किया था कि में बोलता नही सीधे करता हूँ काम दिख जाएगा। और अब धीरे धीरे दिखने भी लगा हैं चर्चा हैं कि नवागत कप्तान थाना/चौकी स्तर पर वर्षो से जमे आरक्षक/प्रधान आरक्षकों को भी जल्द बदलेंगे क्योंकि ग्राउंड 0 पर पुलिस की रीढ़ कहलायेेे जाते हैं ये कर्मचारी औऱ सायद SP साहब को भनक लग चुकी हैं कि कुछ कर्मचारी लगातर कई वर्षों से एक ही थाना/चौकी में रसूखदारों से संबधों के चलते जमे है और  संबधित क्षेत्र में अपराधियों से साठगांठ बनाये हैं

बहरहाल SP अमित सांघी को अभी कुछ ही दिन हुएँ हैं जिले की बागडोर सम्हालें आंगे ऐसे प्रयोग और भी देखने मिल सकते हैं हमें छुटपुट घटनाओं के छोड़ दिया जाए तो अब तक सब ठीक ही हैं और सायद बहुत जल्द बहुत कुछ ठीक होगा..

ज़िले में अपराध पर लगाम और शांति अमन सुख चैन के लिए आम जन आपके साथ हैं कि आवाजे अभी से लगने लगी हैं और देखा गया हैं पहले भी यहां रह चुके पुलिस अधिकारियों के सिविल/मीडिया नेटवर्क अच्छे रहें हैं

गजेंद्र ठाकुर

क्राइम रिपोर्टर-09302303212

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top