सागर जिले की नवागत कलेक्टर होंगी IAS प्रीति मैथिल नायक
सागर जिले की की बागडोर सम्हालेंगी 2009 बेच की IAS श्रीमती प्रीति मैथिल नायक जो रीवा से स्थानांतरित होकर सागर आ रही है
बता दें आपके पति आईपीएस तरूण नायक एसपी है
बात करें सागर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अब मंत्रालय में उपसचिव बनाये गए है श्री सिंह
प्रीति मैथली नायक का संक्षिप्त परिचय
प्रीति अब सागर जिले की कलेक्टर होगी और आपके पति IPS-तरुण नायक SP हैं
श्रीमती प्रीति मैथली नायक सिहोर जिले के एक निम्न मध्यम अनारक्षित मैथिल परिवार में पली बढ़ी प्रीति मैथिल जिन्होने यूपीएससी 2009 की परीक्षा में 92वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि सिहोर जिले से पहली IAS के पद पर चयनित हुई ,प्रीति के पिता एक श्रमिक थें बावजूद पिता का पूरा ध्यान अपने बच्चों की पढ़ाई पर था
सागर तबादला हुआ हैं अब तक श्रीमती नायक रीवा जिले की बागडोर सम्हाल रही थी आप रीवा के पहले मंडला जिले की कलेक्टर भी रह चुकी है साथ ही साथ सागर जिले में डिप्टी कलेक्टर भी रह चुकी है आप
गजेंद्र ठाकुर सागार ✍️
09302303212