जैसे जैसे चुनावी नतीजों की घड़ी नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की पलके कम झपक रही हैं वही जहाँ एक और सम्पूर्ण जिले में शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुएं तो दूसरी और प्रशासन ने मतगणना के लिए भी युध्द स्तर पर चाकचौबंद व्यवस्थाएं की हैं
इन व्यवस्थाओं की रपट लेने के लिए आज शाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह और ज़िले के पुलिस कप्तान सतेंद्र शुक्ल मौके पर शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर पहुँचे
मतगणना की विधानसभावार जानकारी इस प्रकार हैं
- मतगणना के दौरान राउण्डवार परिणाम दिया जायेगा सागर 08 दिसम्बर 18/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना में सभी 51 मतगणना केन्द्रों पर प्रातरू,8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी मतगणना के दौरान प्रत्येक राउण्ड की समाप्ति पर ईवीएम मशीनों से की गई मतगणना के परिणामों की प्रेक्षक और संबंधित रिटर्निग अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर घोषणा की जायेगी इसके साथ ही घोषणा को मतगणना कक्ष में स्थापित डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा। राउण्डवार मतगणना परिणाम की पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से उद्घघोषणा की जायेगी। राउडण्वार रिजल्ट शीट भी अभ्यर्थी और उसके अभिकर्ता को दी जायेगी और मीडिया को अवगत कराने के लिये प्रत्येक राउंड के परिणाम की प्रति मतगणना परिसर में बनाये गये मीडिया कक्ष को दी जायेगी। राउण्ड वार मतगणना परिणाम की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आयोग के काउटिंग साफ्टवेयर पर भी अपलोड की जायेगी।आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि अगले राउण्ड की गिनती तब-तक प्रारंभ नहीं होगी, जब तक पहले राउण्ड की मतगणना की गिनती समाप्त होकर उसके परिणाम डिस्प्ले पर प्रदर्शित न हो जायें। उपरोक्त सभी कार्यवाही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संम्पन्न की जाएगी।
जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने इस अवसर पर स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल के लेआउट अनुसार अधिकारी-कर्मचारियों, उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश, बैठक व्यवस्था, उदघोषणा स्थल, पार्किंग व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कक्षों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए
- मतगणना की कवरेज के लिए मीडिया कक्ष बनाया गया है। मीडिया कक्ष में आठों विधानसभा की राउण्डवार मतगणना परिणाम की जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध कराई जाएगी।प्राधिकार पत्र धारी पत्रकारों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी मतगणना अभिकर्ता एक बार मतगणना प्रारंभ होने के बाद कक्ष से बाहर मतगणना समाप्ति तक नहीं जा सकेगा। मतगणना स्थल पर कोई भी मतगणना एजेंट मोबाइल फोन, खाने पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं आयेंगे अन्य अधिकारियों में एडीएम सुश्री तन्वी हुड्डा, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।