प्लान कर पहले पार्टी की साथ में, फिर विवाद के बाद लट्ठ दें मारा इसके बाद गला दवाया..देर रात पीछे खेत में गड्डा कर गाड़ दी दोस्त की लाश..
सागर,सिटी क्राइम–/वारदात शुरू होती हैं परशो शुक्रवार (14/12/18) दोपहर से जब मृतक महेश पटेल निवासी काकागंज सागर (26) और उसके ही दोस्त राजू पटेल काकागंज और राजा श्रीवास्तव निवासी काजीमुहल्ला पार्टी करने का प्लान करते हैं और तीनों साथ होकर थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र बाबूपुरा निवासी गोपाल यादव के खेत में बने कमरे में पहुँचतें हैं जहा गोपाल भी आ जाता हैं फिर चारों ने वहाँ खाया पिया पार्टी की… जब किसी बात को लेकर मृतक महेश और तीनों दोस्तों में वादविवाद होने लगा
विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े में महेश पटेल घायल हो गया फिर क्या था नशे में बदहवास दोस्तों ने महेश का गला दबा कर कत्ल कर दिया कुछ देर सब सन्न रह गए… देर रात 3 से 4 बजे के बीच कमरे के पीछे बने खेत मे तीनों ने गड्डा कर महेश की लाश उसमे गडा दी
इधर मृतक महेश के परिजन परेशान थे संबंधित थाना मोतीनगर में गुमइंसान का मामला दर्ज हुआ टीआई विपिन ताम्ब्रकार थाना मोतीनगर ने तफ़्तीश शुरू की
उधर तीनों दोस्त अपने अपने काम में व्यस्त हो चले थे इधर पुलिस सरगर्मी से गुमइंसान महेश पटेल की तलाश में जुट गई थी आला अधिकारियों तक बात पहुँच चुकी थी एडिश्नल एसपी रामेश्वर यादव ने पुलिस टीम को दिशानिर्देश दें दिए मामला सन्देह के घेरे में आता जा रहा था अब तक पुलिस सिर्फ गुमइंसान के हिसाब से खोजबीन में जुटी हुई थी पर अंदेशा सभी प्रकार से पुलिस लगाती हैं फिर
पुलिस ने मृतक के दोस्तों के रिकॉर्ड खंगाले और मुहल्ले पड़ोस में पाने मुखबिर फैलाये तो शुक्रवार के दिन महेश के साथ दो दोस्त देखें गए थे कि जानकरी पुलिस को मिली
फिर क्या था कड़ी दर कड़ी परते खुलती गयी और पुलिस गोपाल यादव निवासी बाबूपुरा थाना सिविल लाइन्स तक पहुँच गयी टीआई सिविल लाइन्स संगीता सिंह ने गोपाल को दबोचा जहां से वारदात की हकीकत सामने आई
आज सुबह (16/12) को दोनों थाना पुलिस (सिविल लाइन्स,मोतीनगर) टीम के साथ उक्त खेत में पहुँचे जहाँ मृतक महेश पटेल की लाश गड़ी हुई थी गड्डा खोदा गया बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं फ़िलहाल दो आरोपी राजू और राजा पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं
गजेंद्र सिंह क्राइम रिपोर्टर ✍️