होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नव मतदाताओं में दिखा उत्साह || भूपेंद्र सिंह से की ये चर्चा

युवा पीढ़ी अब मतदान करने के लिए उत्सुक दिखनें लगी हैं पहली वार मतदान करने के लिए सभी बढ़चढ़ कर भाग लेने ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

युवा पीढ़ी अब मतदान करने के लिए उत्सुक दिखनें लगी हैं पहली वार मतदान करने के लिए सभी बढ़चढ़ कर भाग लेने की तैयारी में लग रहें हैं जिसका ताजा उदाहरण कल खुरई में देखनें मिला जहाँ सिटिंग विधायक/मंत्री भूपेंद्र सिंह से युवाओं/नव मतदाताओं ने मतदान से जुड़ी ढेरो बातें की..

सागर,खुरई–/मतदान जागरूकता एवं नव मतदाता कार्यक्रम के तहत कल खुरई में अनेक युवाओं ने भूपेंद्र सिंह से अपने मन की बात की जहाँ स्थानीय व्यवस्थाओं में बेहतर हो रहें खेल प्लेटफार्म,शिक्षा का सुधरा स्तर विकास कार्य प्रगति पर युवा और राजनीति जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई 

RNVLive

वहीं गृह एवं परिवहन मंत्री और सिटिंग विधायक भूपेंद्र सिंह  ने कहा कि अब खुरई सहित मप्र और देश विकास की पटरी पर चल पड़ा हैं प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के लिए रोजगार शिक्षा मेक इन इंडिया जैसी अनेकों योजनों पर जोर दें रहें हैं इसको और गति देनें का प्रयास मप्र में सतत जारी हैं सागर जिले के खुरई विधानसभा में हो रहें इस नव मतदाता कार्यक्रम में युवा वर्ग ने बढचढ कर भाग लिया और भूपेंद्र सिंह से भेंट कर अपने मन की बातें की चर्चा के दौरान एक स्थानियी युवक ने बताया कि मुझे बैडमिंटन खेल में रुचि थी पहले यहां खेल कोर्ट नही था पर अब कोर्ट बन चुका हैं में रोज प्रेक्टिस कर पा रहा हूँ

वहीं अन्य नव मतदाता युवक/युवतियों ने खुरई क्षेत्र में बेहतर हो चुकी शिक्षा,खेल,आवागमन, सुरक्षा जैसे अनेक विषयों पर अपने मन की बातें भूपेंद्र सिंह से की….!

गजेंद्र ठाकुर ✍️9302303212