युवा पीढ़ी अब मतदान करने के लिए उत्सुक दिखनें लगी हैं पहली वार मतदान करने के लिए सभी बढ़चढ़ कर भाग लेने की तैयारी में लग रहें हैं जिसका ताजा उदाहरण कल खुरई में देखनें मिला जहाँ सिटिंग विधायक/मंत्री भूपेंद्र सिंह से युवाओं/नव मतदाताओं ने मतदान से जुड़ी ढेरो बातें की..
सागर,खुरई–/मतदान जागरूकता एवं नव मतदाता कार्यक्रम के तहत कल खुरई में अनेक युवाओं ने भूपेंद्र सिंह से अपने मन की बात की जहाँ स्थानीय व्यवस्थाओं में बेहतर हो रहें खेल प्लेटफार्म,शिक्षा का सुधरा स्तर विकास कार्य प्रगति पर युवा और राजनीति जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई
वहीं गृह एवं परिवहन मंत्री और सिटिंग विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब खुरई सहित मप्र और देश विकास की पटरी पर चल पड़ा हैं प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के लिए रोजगार शिक्षा मेक इन इंडिया जैसी अनेकों योजनों पर जोर दें रहें हैं इसको और गति देनें का प्रयास मप्र में सतत जारी हैं सागर जिले के खुरई विधानसभा में हो रहें इस नव मतदाता कार्यक्रम में युवा वर्ग ने बढचढ कर भाग लिया और भूपेंद्र सिंह से भेंट कर अपने मन की बातें की चर्चा के दौरान एक स्थानियी युवक ने बताया कि मुझे बैडमिंटन खेल में रुचि थी पहले यहां खेल कोर्ट नही था पर अब कोर्ट बन चुका हैं में रोज प्रेक्टिस कर पा रहा हूँ
वहीं अन्य नव मतदाता युवक/युवतियों ने खुरई क्षेत्र में बेहतर हो चुकी शिक्षा,खेल,आवागमन, सुरक्षा जैसे अनेक विषयों पर अपने मन की बातें भूपेंद्र सिंह से की….!
गजेंद्र ठाकुर ✍️9302303212