मतदान के लिए जनजागरूकता दौड़ का आयोजन
सागर–/जिला प्रशासन समाजसेवी संस्थानों और मीडिया समूहों द्वारा मतदान के लिए जागरूकता प्रोग्राम लगातार चलाये जा रहें हैं इसी क्रम में आज रन फ़ॉर यूनिटी फ़ॉर वोट का आयोजन हुआ जिसमे शहर भर से सैकड़ों लोग शासकीय विभागों से अधिकारी/कर्मचारियों ने दौड़े लगाई
यह दौड़ शहर के खेल परिषर से शुरु होकर गौर मूर्ति कटरा में समाप्त हुई
मतदान के लिए आह्वान दौड़ में जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी/कर्मचाारी जनसामान्यन में से बच्चे बूढ़े जवान सभी दौड़ते नजर आए और अधिक से अधिक मतदान हो के नारे लगाते सुनाई दिये
अपने मत का उपयोग अवश्य करें वोट डालने निकले
✍️ गजेंद्र ठाकुर-सागर