मप्र में RTO विभाग की भारी अनियमितताएं किसी से छुपी नही हैं आम जनता 25 साल पहले जैसे पीड़ित थी इस विभाग से अब भी हैं, मप्र के सागर RTO विभाग के बाहर दलालों को बडाबा दिया जा रहा हैं बाबूराज कायम हैं एंट्री के नाम पर…..
सागर–/देश मे ऑनलाइन सिस्टम के तहत पारदर्शिता लाने का प्रयास विफल होता नजर आ रहा हैं अब भी आम नागरिक RTO दफ्तर के सीधे संपर्क में नही आ पाया हैं अमला कमाई में व्यस्थ हैं
सागर शहर के बाहर RTO की HAI’WAYS पर सघन चेकिंग और एंट्री के नाम पर प्रत्येक ट्रक से मंथली किसी से छुपी नही हैं वही कार्यालय वर्षो से जमे बाबुओं के हवाले कर अधिकारी दविश के बहाने फील्ड में क्या कर रहें हैं आये दिन सुखियाँ बन जाती हैं
आखों देखी मक्खियां निगल रहें हैं सागर RTO साहब– लगता हैं बसों को खुली छूट दे रखी है साहब ने की सवारियां ले या माल भरें नियमों को ताक पर रखकर किये जा रहें हैं सब काम, लंबी दूरी की बसों में आ रहा हैं ओवर लकेज फ़ोटो में देख सकते हैं आज सुबह शहर सागर के मोतीनगर चौराहे की यह ताजा फ़ोटो जहा इस बस के ऊपर इतना लकेज लदा हैं कि बिजली के तार कुछ इंच ही बचें नजर आ रहें हैं