लगातार कुछ वर्षों से रक्षाबंधन के पर्व पर भद्रा का शाया छाया रहा है इस दिन कही न कही यह शाया आ ही जाता था पर जानकारों की माने तो इस बार ऐसा महायोग 37 वर्ष बाद बना है जो कि आपको फलदायक होगा और न सम्पूर्ण दिन भद्रा का शाया रहेगा
जानकारों के अनुसार आइये जानें क्या रहेगा अति शुभ मुहूर्त आज के दिन
सुबह 07.30 से 9 बजे तक
सुबह 09 से 10.30 तक
लाभकारी मुहूर्त सुबह 10.30 से दोपहर 12 तक
सुबह 11.40 से दोपहर 12.20 बजे तक- अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 01.30 से 3 बजे तक
अशुभ समय – राहुकाल – शाम 04:37 से शाम 06:07 तक
ततुपरांत देर शाम तक शुभ मुहूर्त बना रहेगा
खबर का असर न्यूज नेटवर्क परिवार की और से आप सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाई