गजेंद्र सिंह ✍️
-कल पुलिस लाइन गेट के पास लोगों पर धौस जमाते हुए वर्दी पहने एक फर्जी आरक्षक जिसने कई नाम बताए अपने प्रमोद/अनिल/प्रताप शर्मा निवासी छिंदवाड़ा असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया
सागर–/मामला कल दोपहर का हैं जब एक शख्स वर्दी लगाए पुलिस लाइन गेट के पास लोगों को धौस जमा रहा था भीड़ देखर वहाँ से गुजर रहें आरक्षक रवि राय 86 थाना मोतीनगर ने देखा तो संदेह होने पर संबंधित थाना सिविल लाइन में सूचना दी मोके से बाज मोबाइल (सिविल लाइन थाना) ने युवक को पकड़ा और थाने ले गए वहां टीआई संगीता सिंह ने पूछताछ में पाया कि यह युवक कही भी पुलिस विभाग में नही हैं
और लोगों में फर्जी पुलिस वाला बनकर धौस जमा रहा था सिविल लाइन थाना प्रभारी संगीता सिंह ने मामलें की जाँच ASI पटेल को दी जनकारी जुटाने पर थाना मोतीनगर में भी इसका एक मामला पहले से ही दर्ज होना पाया गया
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना मोतीनगर टीआई विपिन ताम्ब्रकार ने भी रिकॉर्ड खंगाले और इस शख्स पर एक मुकदमा दर्ज हैं बताया, आज सिविल लाइन पुलिस ने इस फर्जी पुलिसवाले की जांच उपरांत कायमी की जिससे वो अब जेल की हवा खा रहा हैं ।।