महिला सब-इंस्पेक्टरने ने कचरे में मिली नवजात को स्तनपान कराया पास में खड़ी महिलाओं ने उसे हाथ तक नहीं लगाया
यह मामला सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं
इंदौर–/गुरुवार को इंदौर महू रोड पर डीसेंट कॉलोनी के समीप जब कचरे के ढेर में एक नवजात बालिका के होने की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचे आरक्षक सुभाष और एसआई अनिला पाराशर ने बच्ची को कचरे से निकाला और बेहद सावधानी के साथ अस्पताल पहुंचाया,
नवजात की हालत नाजुक दिखने पर बच्ची के साथ अस्पताल पहुंची एसआई अनिला पाराशर ने आस पास खड़ी महिलाओं से उसे दूध पिलाने का अनुरोध किया पर कोई उस बच्ची को हाथ तक लगाने को तैयार नहीं हुआ
उन्होंने बिना देर किए बच्ची को स्तनपान कराया, स्तनपान बच्चों के किये अमृत से कम नही इसका असर भी बच्ची पर जल्द दिखने लगा, महिला सब-इंस्पेक्टर अनिला खुद एक साल के बच्चे की मां है और उन्होंने अपनी ममता का श्रेष्ठ परिचय दिया बहरहाल इंदौर के चाइल्ड लाइन द्वारा संचालित छाया केंद्र पर बच्ची को लाया गया तब भी अनिला ने ही
बच्ची को छाया केंद्र में एडमिट कराने तक माँ का फर्ज निभाया और आगे भी हर संभव कार्य इस मासूम के लिए करने की बात भी कही
मामला छोटा ही है पर इससे हमें यह भी पता चलता है कि वर्दी में ममता,समर्पण,देश सेवा जन सेवा और कर्तव्य के ऊपर उठकर कार्यो के ढेरों उदाहरण सामने आ चुके हैं ।। सूत्र