पटवारी/RI की हुई हड़तालो के समय का वेतन देने के लिए तैयार हुई सरकार
भोपाल–/राज्य सरकार ने हड़ताल वाले दिनों को भी पटवारी संघ के दवाब में कार्यदिवस मान लिया है,अब
हड़ताली दिनों का वेतन भी जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार ने इसको लेकर सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं जारी आदेश के तहत राजस्व निरीक्षक संघ एवं पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल अलग-अलग समय में कलमबंद हड़ताल की थी
राजस्व निरीक्षक संघ 10 अप्रैल से 20 अप्रैल 2017 तक एवं पटवारी संघ 10 अप्रैल 2017 से 25 अप्रैल 2017 तक कामबंद हड़ताल पर गए थे। जिसके बाद सरकार ने ‘नो वर्क , नो पैमेंट’ के आधार पर हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया । हाल ही में पटवारी संघ एवं आरआई संघ की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के साथ हुई बैठक के बाद सरकार ने हड़ताली दिनों का वेतन देने का निर्णय लिया ।।