कटर मेन, जी हाँ नाम सुनते ही कान खड़े हो जाते हैं आखिर क्या हैं कटर से हमलों के मामलें, क्यों चला रहें हैं अपराधी आज कल रेडियम कटर इन सब बातों के जवाब तो पूरी तरह किसी के पास नही हैं पर कुछ ज्वलंत मामलों पर प्रकाश डालकर समझा जा सकता हैं
सागर,शहर–/कुछ दिनों से यहाँ रेडियम कटर से हमलों के मामलें तेजी से सामने आए हैं यह कुछ मामलें- सिटी कोतवाली अंतर्गत एक बाइक पर 3 लड़के सवार थे चकराघाट भीड़भाड़ भरे क्षेत्र में तीनो नशे में धुत थे पीछे बैठे एक युवक के हाथ मे रेडियम कटर था जिसे वह निर्दोष राहगीरों पर फेरता आगे बड़ा जा रहा था बाजार में चीखपुकार का माहौल हो गया था तब तक 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे
थोड़ा और पहले चले तो कोतवाली थाना में तैनात एक आरक्षक को दविश के दौरान एक शख्स ने गाल पर कटर से प्राणघात हमला कर दिया था
ताजा मामला थाना मोतीनगर क्षेत्र के भूतेश्वर मंदिर रोड का हैं जहाँ 3 लोगों ने जमकर उत्पात मचाते हुए 3 लोगों को रेडिया कटर से घायल कर दिया
सभी मामलों में पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को पकड़ न्यायालय में पेश किया जा चुका है आज भी थाना मोतीनगर में जो वारदात हुई उसमे 3 में से 2 आरोपियों को 15 मिनिट के अंदर पुलिस द्वारा दबोच लिया गया…
पर हम बात कर रहें हैं अपराध में बड़ते रेडियम कटर के स्तेमाल की, बाजार में यह कटर 10 से 20 रुपए में बड़े आराम से उपलब्ध हो रहें हैं साथ ही इन मामलों में अपराधी विभिन्न प्रकार की नशे की गोलियों का सेवन व शराब पीकर वारदात को अंजाम देने जैसी बातें भी सामने आई हैं जिसका मतलब प्रतिबंधित (केवल डॉक्टर की सलाह पर ही उपलब्ध) दवाओं का आसानी से मिल जाना रेडियम कटर की उपलब्धता अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री जैसे कई कारण सामने आए हैं
सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा रेडियम कटर ,प्रतिबंधित दवाओं अवैध शराब पर अंकुश लगाना चाहये
गजेंद्र सिंह सागर✍️