हम अक़्सर लोगों को कहते हुए सुनने हैं कि बच्चें भीग माँग रहें हैं कचरा बीन रहें हैं शासन कुछ करता क्यों नही सब सो रहें हैं पर ऐसा नही है अगर ऐसा होता तो मामलों की संख्या लगातार बड़ती जाती और हमें ऐसे बच्चें हर जगह बहुतायत में दिखते आइये जानते हैं कहा क्या कार्य हो रहें हैं ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए
पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन मुस्कान में लगातार JAB शाखा औऱ बाल कल्याण समिति द्वारा आवारा/भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चों को इन कार्यो से समझा कर मुक्ति दिला घर वापसी कराई जा रही हैं,
जानकारी ने मुताबिक सागर पुलिस अधीक्षक सतेंद्र शुक्ल ने समाज हित मे कदम उठाते हुए सड़को पर घूमने आवारा व भीग मांगते कचरा बीनते हुए पाएं जा रहें ऐसे बच्चो को ऑपरेशन मुस्कान के जरिये लगातार घर वापसी कराई जा रही हैं साथ ही JAB शाखा को निर्देशित किया है कि ऐसे प्रकरणों पर नजर रखी जाए और बाजार रेल्वे स्टेशनों आदि जगहों पर कचरा बीनते,आवारा,भीग मागते हुए ऐसे बच्चों (बालक/बालिकाओ) को समझा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए
फलस्वरूप आज तक मुस्कान अभियान के तहत 28 बच्चों को सकुशल उनके घर JAB शाखा प्रभारी व टीम द्वारा भेजा गया
ऑपरेशन मुस्कान में JAB शाखा प्रभारी निरीक्षक उमा नवल आर्य, म.आ ज्योति तिवारी,आ संदीप,प्रआ झा व खरे लगातार ऐसे सुधारवादी कार्यो को अंजाम तक पहुँचा रहें हैं ।।
गजेंद्र सिंह✍ 9302303212