जनपद अध्यक्ष ने की जनपद सीईओ करंजिया के साथ बदसलूकी जिसके चलते के आज कलेक्टर सागर एवं जिला सीईओ को दिया गया ज्ञापन
सागर–/ 15/6/2018 को सागर जिले के सभी सीईओ सामूहिक अवकाश पर थे ज्ञात हे की डिंडोरी जिले जनपद करंजिया के सीईओ जब मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिको के कार्यक्रम में थे तभी सार्वजनिक मंच से जनपद अध्यक्ष ने उनके साथ मार-पीट एवं गालीगलौच की जिससे प्रदेश भर के शासकिये कर्मचारियो में रोष व्याप्त हे,
इसी घटना को लेकर आज सागर जिले के जनपद सीईओ संगठन के अध्यक्ष राहुल पांडेय के नेतृत्व में आज सभी सीईओ एवं जनपद के समस्त कर्मचारियो ने
सागर DM आलोक कुमार सिंह और जिला सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला को ज्ञापन सोपा, उक्त मामलें में जनपद अध्यक्ष पर पुलिस कार्यवाही तो हुई हँ पर पद से अलग नही किया गया जिसके चलते यह ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन देने बालो में सीईओ राजेश पटेरिया रहली,राजीव मिश्रा बण्डा, परमलाल पटेल राहतगढ़,मीना कश्यप खुरई खुरई,चेतना पाटिल जैसीनगर,देबेंद्र जैन मालथौन,सुनीता शर्मा शाहगढ़,आलोक मिश्रा,अनीष पांडेय, रोजगार सहायक जिला अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत, अंकुर जैन पापेट,परसराम यादव आदि ज्ञापन में प्रमुख्य रूप से सामिल हुए !