देश भर में स्वक्षता की अलख जगाने वाले प्रधानमंत्री मोदी और उनके नए नए विचार कारगर सिद्ध होते जा रहें हँ लोग जागरूक हो रहें हँ जगह जगह साफसफाई दिखने लगी हँ जिसका श्रेय म्युनिसिपल कॉपरेशन व जिला प्रशासन व उन कर्मचारियों/अधिकारियों को भी जाता हैं जिन्होंने मिशन में जीजान लगा दिया
मप्र के सागर शहर की बात करें तो नगर निगम के अधिकारियों /कर्मचारियों ने रात दिन एक करके अच्छा कार्य किया वही जिला प्रशासन से कलेक्टर आलोक सिंह व टीम की भूमिका भी सराहनीय रही जिसके बदौलत सागर जैसे छोटे शहर को 46वा स्थान मिला
लिस्ट क्रमश