अनाज खरीदी केंद्रों पर हो रही गड़बड़ियों और कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के किये क्लेक्टर आलोक सिंह भी आज कल औचक निरीक्षण पर रहतें हँ
सागर–/आज राहतगढ़ तहसीलदार मोहित जैन और SDM सहित खाद व मंडी अधिकारियों सहित पुलिस कर्मचारी के एक विशेष दल ने क्षेत्र में स्थित अनाज गोदामो पर दविश दी
टीम ने क्षेत्र के अनाज व्यापारियों के यहां गोदामों का औचक निरीक्षण किया और स्टॉक रिकॉर्ड आदि का मिलान कराया गड़बड़ी पाये जाने पर स्पॉट पर ही कार्यवाही की जा रही हँ !