बड़ती चोरियों और सेंधमारी पर चिंतिंत पुलिस लगातार ऐसे मामलें सुलझानें में लगी हँ
पिछले कुछ दिनों से शहर में हो रही LCD tv व अन्य चोरियों का खुलासा आज सिविल लाइन थाने में किया गया
सागर–/ जानकारी के अनुशार नाबालिग बच्चों का गिरोह इन चोरियों में संलिप्त था जिसमे गोपालगंज क्षेत्र व मकरोनिया एरिया से गायब हुई टीवीया, चाँदी आदि जप्ती हुई
मामला आज सुबह का जब तहसीली एरिया में कुछ बच्चे चोरी की tv बेचने का प्रयास कर रहें थे मुखबिर को सूचना पर सिविल लाइम थाना प्रभारी संगीत सिंह,गोपालगंज प्रभारी एसपीएस बघेल,टीआई रामेश्वर ठाकुर व टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई चोरियों के विषय मे खुलासे किए !