होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

चोरी का मुख्य आरोपी सरदार सिंह कट्टा कारतूस लिए गिरफ्तार

48 घंटे में पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश (रिपोर्टर अमर सिंह पन्ना) पन्ना–/48 घण्टो के अंदर इन्द्रपुरी चौकी पुलिस ने चोरी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

48 घंटे में पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

(रिपोर्टर अमर सिंह पन्ना)
पन्ना–/48 घण्टो के अंदर इन्द्रपुरी चौकी पुलिस ने चोरी का खुलासा कर चोरी के माल सहित आरोपी को धर दबोचा,
मामला दिनांक 8 मई 2018 की शाम का जहा दहलान चैकी पर स्थित विवेक चौबे के ढाबा मैं घुसकर सरदार सिंह एवं उसके एक साथी द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें एक लैपटप HP कंपनी का एक मोबाइल, जिओ कंपनी का एवं नगदी 3 हजार 4 सौ रुपए चोरी कर भाग गए थे जिनकी रिपोर्ट पर चैकी सिविल लाइन थाना कोतवाली पन्ना में अपराध क्रमांक 326/18 धारा 454, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्ही.के. सिंह परिहार के निर्देशन मे त्वरित टीम गठित कर आरोपियो को पकडने के निर्देश दिये टीम द्वारा आरोपी सरदार सिंह यादव निवासी दहलान चौकी की तलाश ग्राम दहलान चैकी मे की गई जो सूचना मिली कि सरदार सिंह ग्राम पटी के माता आतरानी के मंदिर में छिपा है

RNVLive

सूचना की तस्दीक की तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागा जिसे हमराही बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी कमर में 315 बोर का देशी कट्टा व् जिंदा कारतूस लिए मिला जिसने पूँछताछ मे अपना नाम सरदार सिंह निवासी दहलान चौकी का होना बताया
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चैकी लाई पूछताछ में दिनांक 8 मई 2018 को विवेक चौबे के ढाबा से अपने साथी चन्ने यादव के साथ एक लैपटाप एवं 500 रुपए नगर जप्त किया, टीम में चौकी प्रभारी सिविल लाइन SI सरिता तिवारी, प्र.आ.रामकृष्ण पांडे आ राम बागरी,आ मुकेश कुमार आ दुलीचंद जैन थे !

Total Visitors

6189589