महाकाल की नगरी उज्जैन में अब अपराधों पर लगातार नकेल कसती नजर आ रही हँ
आज एक शातिर वाहन चोर जिसके तार अंतरराज्यीय वाहन चोरो से हो सकतें हँ थाना चिमनगंज ने नागदा निवासी जीवन तंबोलिया को चोरी के 10 दोपहिया वाहनो सहित गिरफ्तार किया
SP सचिन अतुलकर ने मीडिया को बताया कि वाहन चोरी होने पर त्वरित कार्यवाही के लिए एक विशेष टीम बनाई गई हँ जो सामान्य कार्य के साथ साथ ऐसे गिरोहों की पताशाजी में लगी हँ और जब भी वाहन चोरी का मामला प्रकाश में आता हँ टीम सक्रिय होकर कार्यवाही करती हँ
इसी कड़ी में आज वाहन चोर जीवन तंबोलिया को पकड़ा गया हँ जिससे पूछताछ जारी हँ साथ ही 10 प्राप्त वाहनों के मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही हँ जिन्हें कानूनी प्रक्रिया के बाद वाहन सुपुर्द कर दिए जाएंगे
साथ ही SP अतुलकर ने इस मुहिम में लगे थाना प्रभारी अरविंद तोमर व टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क-