गजेंद्र ठाकुर ✍️
सागर–/घटना दिनांक 3-3-18 की हँ जब एक पीड़ित पिता ने नरयावली थाना प्रभारी टीआई प्रकाश पटेल को अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि मेरी बेटी जो अभी नाबालिग हँ घर से गायब हँ
नरयावली थाना पुलिस ने इस मामलें को लेकर तत्परता दिखाते हुए धारा 363 के तहत कायमी की और मामले को विवेचना में लिया, फरयादी पिता बलराम पिता मेहरबान सिंग यादव निवासी ग्राम ननऊ ने गांव के ही राजू उर्फ़ राजेंद्र जैन पिता कैलास जैन पर संदेह होना बतलाया जहा पुलिस ने इस ओर गांव में पूछताछ की जिसमे कई पहलु सामने आये और संदेह की सुई गांव के ही निवासी राजू जैन पर घूमती गयी
जब मामले की साइवर सैल से मदद ली गई तो सारी कड़िया खुलती चली गयी और आरोपी का झारखड में पारसनाथ जिला गिरिडिय शिखरजी में होना पाया गया,
यह सारी कवायद पुलिस कप्तान सतेंद्र शुक्ल और एडीश्नल एसपी विक्रम सिंह निर्देशन में हुई जहा पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई
टीआई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गयी जिसने दिनांक 12-5-18 को आरोपी पुलिस गिरफ्त में था जिसपर क्रमशः 363,366,376,ipc व् 3/4 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपो राजू उर्फ़ राजेंद्र जैन पिता कैलाश जैन को न्यायालय में पेश किया गया
टीम में Ti प्रकाश पटेल , SI तवषुम् खान,प्र आ राजकुमार, अ अर्जुन, सैनिक सिपाही राम किशोर ने बड़ी भूमिका निभाई