सरकार के प्रयासों के बावजूद भी महिला विरुद्ध अपराधों में कमी नही आ रही हँ
भोपाल–/आज सूखीसेवनियां थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास सुबह बोरी में बंद एक महिला का शव पड़ा मिला जानकारी के मुताबिक शव कुछ दिन पुराना हँ और मौके पर दोनों हाथ पैर रस्सी से बंधे पाये गये
महिला का शव देखकर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या करके शव को चलती ट्रेन से फेंका गया हो फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की उम्र 30 साल के करीब आंकी गई है,महिला को मार कर उसके हाथ पैर बांध कर बोरी में भर कर फेंका गया है,
महिला का चेहरा भी हल्का जला हुआ है,सूखीसेवनियां थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है,पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या की गई है फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है,मामले की जांच जारी है,सारे खुलासे जांच और मेडिकल रिपोर्ट में सामने आएंगे !