गजेंद्र ठाकुर ✍
एक ऐसा वायरस जिसने उड़ा रखी हँ सरकार की नींद हाल ही में केरल मेंं हुई निपाह वायरस के कारण 12 मौतों के बाद कर्नाटक और फिर हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य जगहों पर हाई एलर्ट कर एडवाइजरी जारी की गई हँ वायरस के बढ़ते खतरे को देख केंद्र सरकार एहतियाती कदम उठा रही हँ साथ ही विदेशो से इस वायरल की बेक्सिन भी आयातित की जा रही हँ
आम जनता और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के लिए गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सावधानी वरतने को कहा हँ
चलिए आपको बताते हैं कि इस खतरनाक वायरस के लक्षण,सावधानी
क्या न करें
साबुत व ताजे फल ही खाएं
जब तक कोई ठोस वैक्सीन न आजाएं सावधानी ही एक मात्र बचाव हँ
“ख़बर का असर” न्यूज नेटवर्क