सागर, बीना–/घटना आज साम 6.15 की जब काशी बाई पति पूरन धानक 70 वर्ष नि.भगत सिंह वार्ड बीना, झान्सी रेलवे गेट पर खड़ी माल गाड़ी के नीचे से निकलने का प्रयास कर रही थी तभी गाड़ी चलने लगी जिससे बृद्ध महिला का एक हाथ कट कर अलग हो गया,
डायक 100 को फोन लगाया गया महज 4 मिनिट के अंतराल से गाडी मदद के लिए घटना स्थल पर पहुँच गयी तुरंत ही महिला को डायल 100 (17) से प्र.आर. मोहन कुश्वाहा, आर.दीपक शुक्ला, पायलेट जीतेंद्र 04 मिनट का समय लेते हुये शासकीय अस्पताल बीना इलाज हेतु लाये जहाँ से डाक्टर द्वारा पीड़ित को सागर रिफ़र कर दिया गया !