मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 6 जून से पहले जिलेवार जाकर मनाएंगे किसानों को
भोपाल–/जानकारी के मुताबिक प्रदेश में किसान आंदोलन की चिंगारी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अगले 10 दिनों में अधिकांश जिलों के दौरे पर रहेंगे, वे किसानों के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे इसके लिए सरकार किसान कार्यशालाएं आयोजित करने जा रही है,
जिसमें किसानों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होगी, यह आयोजन किसान संगठन एवं कांग्रेस के आंदोलन के बीच हो रहा है, जिससे सरकार के खिलाफ किसानों को भड़कने से रोका जा सके,ऐसे में CM ने तय किया है कि वे 6 जून से पहले कई जिलों में जाएंगे यह रणनिति भाजपा कोर समूह की बैठक में बनाई गई हँ जिसमें मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं से कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को जितना किया है उतना कभी किसी ने नहीं किया,
सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है, बस यही बात लोगों तक पहुंचानी है चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से भाजपा ने तय किया है कि विपक्ष पर ज्यादा आरोप लगाने की वजाए, खुद की योजनाओं का ढिंढौरा पीटने पर ज्यादा फोकस होना चाहिए इसकी शुरूआत हो चुकी है, विपक्ष के नेताओं पर भाजपा की TI टीम सोशल मीडिया पर हमले बोलेगी,जबकि पार्टी के नेता सभाओं में विपक्ष के नेता एवं उनकी सरकारों की खामियां गिनाने की बजाए सरकार के काम पर फोकस करेंगे, लोगों को बताएंगे कि उन्हें जितना लाभ अब मिल रहा है, उतना पहले किसी सरकार ने दिया है क्या, इसके लिए पार्टी के सभी नेताओं को गाइडलाइन जारी जाएगी,बैठक में सीएम ने हमारा काम और जवाबदेही बढ़ी है, उन्होंने बताया कि वे स्वयं 6 जून तक सभी जिलों में पहुंच रहे हैं,पार्टी नेताओं ने भी कहा हँ की आगामी दिनों में हमारी भूमिका ओर मजूब होगी..!
“ख़बर का असर”न्यूज नेटवर्क