हम अक्शर मोबाइल हेंडफोन लगाकर बात करते हँ यहाँ तक तो ठीक हँ पर रात भर कान में ईयर फोन लगा कर गाना सुन्ना पड सकता हँ कितना भारी यह देखिये
मामला तमिलनाडु की रहने वाली 46 वर्ष की एक महिला का सामने आया हँ जिसमे पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात की है जब काथुर स्थित महिला रात को हेडफोन लगाकर सो गई महिला की पहचान फातिमा के तौर पर बताई गयी हँ
पुलिस के मुताबिक फातिमा के पति अब्दुल ने जब उसे उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी और महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गया
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया अस्पताल के अधिकारियों ने ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी उन्होंने इसके बाद महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना काथुर पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है डॉक्टरों का कहना है कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है पुलिस ने बताया कि महिला शनिवार की रात होडफोन लगाकर सो गई थी,
उन्होंने कहा कि उसे करंट लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है !