होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कहा हम भगवान् राम नही, दलितों को अपने घर में खाना खिलाएं-उमा भारती

इन दिनों बीजेपी दलितों को साधने की हर कोशिश में लगी हुई है। इसी के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

इन दिनों बीजेपी दलितों को साधने की हर कोशिश में लगी हुई है। इसी के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने भी दलितों के घर जाकर खाना खाना शुरू किया है

केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दलितों के घर खाना खाने पर विवादस्पद बयान दिया है। दलितों के साथ खाना खाने की बीजेपी की रणनीति को देखते हुए उमा भारती ने कहा है कि हम भगवान राम नहीं हैं जो दलितों के साथ भोजन करके उन्हें पवित्र कर सकें।
उमा भारती ने कहा, ‘हम भगवान राम नहीं हैं कि दलितों के साथ भोजन करेंगे तो वे पवित्र हो जाएंगे।

RNVLive

जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठकर भोजन करेंगे तो हम पवित्र हो पाएंगे। दलितों को जब मैं अपने घर में अपने हाथों से खाना परोसूंगी तब मेरा घर धन्य हो जाएगा, उमा भारती नेे एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था, ‘मैं तो दलित वर्ग के लोगों को अपने घर में, अपने साथ डाइनिंग टेबल पर बिठाकर भोजन करती हूं और मेरे परिवार के सदस्य उन्हें भोजन परोसते हैं ’