अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपियों ने बताया क्यों मारा धर्मेंद्र को

युवक के अंधे कत्ल में अब तक  3 आरोपी गिरप्तार, 2 अब भी फरार

सागर, देवरी–/सहजपुर मार्ग पर विगत 14 मई को समनापुर ग्राम के पास नदी किनारे पत्थरो से दबी हुई अवस्था में बरामद हुआ था एक युवक का शव उक्त मामले में थाना पुलिस देवरी ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर घटना के 3 आरोपियों को गिरप्तार किया, मामले के 2 आरोपी अब भी फरार जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश ,

क्या था मामला- थाना देवरी पुलिस के अनुसार विगत 14 मई को ग्राम समनापुर के समीप नदी के पास अज्ञात शव के पत्थरों से दबे होने की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस द्वारा बरामद अज्ञात युवक के शव के जेब से दस्तावेज ID के आधार पर शव की शिनाख्त धर्मेन्द्र पिता हाकम सिंह दांगी 28 वर्ष निवासी खैराना के रूप में हुई थी
पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम रिर्पोट में युवक की मृत्यु का कारण चिकित्सीय रिपोर्ट में गंभीर चोटो बताया गया था, मामले में थाना पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 230/18 धारा 302,201 IPC में दर्ज किया गया था,

एसपी सतेंद्र शुक्ल के मर्दर्शन में पुलिस टीम द्वारा की गई विवेचना में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक 12 मई को अपने मित्र हल्ले आदिवासी निवासी हफसिली थाना सुरखी की बारात में ग्राम बेड़ार थाना केसली गया था जिसके बाद से लापता बना हुआ था मामले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक, दिनेश पिता काशीराम विश्वकर्मा, दीपेश पिता काशीराम विश्वकर्मा, अमित पिता शिवराज दांगी एवं 2 अन्य के साथ एक कार में बैठकर बारात में गया था पुलिस द्वारा उक्त 3 युवको को हिरासत में लेकर की गई लगातार पूछताछ में युवको द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ मृतक धर्मेन्द्र की हत्या किये जाने की बात कबूली ओर बताया कि शराब के नशे में पुरानी रंजिश के चलते यह कृत्य किया
देवरी थाना प्रभारी गिरीश धु्रवे के अनुसार मृतक धर्मेन्द्र घटना दिनांक को अपने 5 अन्य साथियों के साथ इंडिगो कार से विवाह के बाद बेड़ार ग्राम से वापिस
लौट रहा था रास्ते में मृतक माँ बहिन की गालिया दे रहा था जिसके कारण आरोपियों द्वारा पेंचकश एवं राड से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई एवं शव को नाली में डालकर छुपा दिया, मृतक की आरोपी दिनेश के साथ पूर्व में भी रंजिश थी घटना के एक आरोपी का कहना है कि गाली गलौच को लेकर मृतक धर्मेन्द्र का कार में ही विवाद हुआ था

जिसके बाद उसका गला दबाकर उसे मार दिया, पुलिस द्वारा आरोपियो की निशानदेही पर एक रॉड एक पेंचकश एवं हत्या एवं बाद में शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त इंडिगो कार क्र. MP 09 CG 4456 जब्त की गई है उक्त कार जैसीनगर की बताई जा रही हँ जिसे आरोपियों द्वारा किराये पर लिया गया था, पुलिस द्वारा मामले के शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही हँ !

“ख़बर का असर” न्यूज नेटवर्क

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top