अमित शाह की 4 मई को होगी क्लास टिकिट दावेदारों पर भी हो सकता हँ मशवरा
भोपाल–/बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह एक दिन के दौरे पर 4 मई को भोपाल आ रहे है अधिकारिक रुप से बताया गया है कि अमित शाह भोपाल में मंडल अध्यक्षों की मीटिंग लेंगे, मगर अमित शाह से जुड़े भरोसेमंद सूत्रो का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव के टिकिट के दावेदारों के बारे में सांसदो, विधायकों और पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ मंथन करेंगे साथ ही दौरे के दौरान मंडल अध्यक्षों की मीटिंग लेंगे,
इस मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की मीटिंग में प्रदेश के 800 मंडल अध्यक्ष भोपाल आएंगे, उन्हें पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह चुनाव में जीत का मंत्र देंगे, नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले भाजपा बूथ लेवल पर कार्यकर्ता पहुंचेंगे, मंडल अध्यक्ष को शाह राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और उनसे हुए लाभ के बारे में भी ग्रामीणों को बताने और प्रचार-प्रसार करने को कहेंगे, बैठक में करीब 3000 कार्यकर्ता भी शामिल होंगे,
इसमें बीजेपी के करीब 58 जिलाध्यक्ष और 800 से ज्यादा मंडल अध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अमित शाह के आने के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश में औपचारिक तौर पर चुनावी तैयारियों की शुरुआत करेगी। बीजेपी सुप्रीमो कमज़ोर मोर्चों पर रणनीति बनाने पर भी चर्चा करेंगे !